लातेहार। कोरोना महामारी एक बार फिर से हाहाकार मचा रही है। आए दिन कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब स्कूलों में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में कोरोनावायरस से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा सुशीला ताना भगत की शनिवार को देर रात मौत हो गई।
लातेहार की डीईओ निर्मला बरेलीया ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुशीला को इलाज के लिए चंदवा सीएचसी और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया। लातेहार के सदर अस्पताल शिव से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के लिए भेजा गया। इसके बाद रिम्स में शनिवार को देर रात सुशीला की मौत हो गई।
अन्य 14 छात्राएं भी संक्रमित:
इस घटना के बाद स्कूल में तत्काल शिविर लगाकर अन्य छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया गया। जिसके बाद 14 अन्य छात्राएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वायरस के अन्य लोगों तक फैलने से बचाव के लिए तत्काल सभी संक्रमित छात्राओं को विद्यालय के पृथकवास में रखा गया है। पूरे मामले को देखते हुए फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है।