कटिया‌ पंचायत में मुखिया किशोर कुमार महतो ने अबुआ आवास का किया उद्घाटन |

Views: 0

पतरातू प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटिया बस्ती पंचायत में बुधवार को अबुआ आवास का उद्घाटन ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो के द्वारा विधिवत फिता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया गया। वहीं साथ में लाभुकों को समय अवधि के अंतराल अपना आवास कार्य पूर्ण करने हेतु उपहार स्वरूप गिलास, लोटा व अन्य बर्तन एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। वहीं अवसर पर उपस्थित मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि जो भी आवास मिला है उन सभी को एक समय अवधि के आधार पर कंप्लीट करना चाहिए। साथ ही उस आवास में पूरे परिवार के साथ हंसी खुशी रहकर उसका आनंद लेना चाहिए। साथ ही आगे कहा कि ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के अंतर्गत जिन लोगों का कच्चा मकान है उन सभी को बारी-बारी से अबुआ आवास या पीएम आवास का लाभ मिलेगा। यानी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरे देश में किसी का घर कच्चा अब नहीं रहेगा। क्योंकि कार्य निरंतर चल रहा है। मौके पर कटिया बस्ती पंचायत समिति सदस्य अनीता जैन, भाजपा युवा नेता गणेश कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य किरण देवी, मदन महतो, रणधीर कपूर, विनोद महतो, अनीता देवी, लाभुकों में बरती देवी पति कामेश्वर महतो, प्रेम शिला देवी पति परमेश्वर महतो सहित अन्य कई लाभुक परिवार उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top