रांची। धनबाद के कोयला कारोबारी शिवम हार्डकोक भट्ठा के मालिक राकेश ओझा से रंगदारी और भयादोहन का मामला न्यूज11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी और निरसा के कोल कारोबारी मैनेजर राय को महंगा पड़ गया. धनबाद जिले में अरूप चटर्जी के खिलाफ जितने भी मामले दर्ज हैं, उन सभी मामले में धनबाद पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. इस मामले में धनबाद एसएसपी ने बताया कि हमारे जिले में अरूप चटर्जी के खिलाफ जितने भी मामले दर्ज हैं, उन सभी मामले में साक्ष्य जुटाया जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
27 जून को दर्ज कराया गया था मामला
राकेश ओझा ने गोविंदपुर थाना में 27 जून को अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के विरुद्ध रंगदारी और भयादोहन का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने अरूप चटर्जी और मैनेजर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अरूप चटर्जी के चिटफंड और रंगदारी के पुराने मामले में भी पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया है. पूछताछ भी हुई है. धनबाद पुलिस के अनुसार अरूप चटर्जी के आधा दर्जन मामले खुले हुए हैं. पुलिस छापेमारी में मिले सामान की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है, जिसमें कई सबूत मिल सकते हैं.
अरूप चटर्जी का काला चिट्ठा हो रहा उजागर
न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी का काला चिट्ठा उजागर होता जा रहा है. पहले कई मामलों के आरोपी अरूप पर अब धनबाद जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई ने ठगी की शिकायत कालूबथान ओपी में दर्ज कराई है. गोराई ने लिखित आवेदन में कहा है कि वर्ष 2012 के मार्च महीने में न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के कहने पर उनके आदमी आये और केयर विजन चिटफंड कंपनी के बारे में तरह-तरह के प्रलोभन देकर 05 मार्च 2012 को दस लाख रुपये ले लिया.