जमशेदपुर । सोनारी थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास रहने वाली डॉली श्रीवास्तव से बाइक सवार दो झपटमार बदमाशों ने तब चेन की छिनतई कर ली जब वह मॉर्निंग वॉक के क्रम में मंगलवार की सुबह 6 बजे प्रोफेसनल फ्लैट के पास पहुंची थी. इस बीच ही पीछे से आए दो झपटमार चेन छिनतई कर रफ्तार में फरार हो गए. घटना के बाद डॉली चिल्लायी तब लोग जुट गए.
घटनास्थल पर पहुंचे कदमा थाना प्रभारी
घटना की जानकारी पाकर कदमा थाना प्रभारी अशोक राम खुद घटनास्थल पर पहुंचे और डॉली श्रीवास्तव से घटना के बारे में जानकारी ली. बाद में डॉली थाने पर पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की. उसका कहना है कि चेन की कीमत एक लाख रुपये है. कदमा थाना क्षेत्र में इसके पहले भी चेन छिनतई की कई घटनाएं घट चुकी है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.