चाईबासा। झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की एक राज्य स्तरीय सेमिनार सोमवार को गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारी शिक्षा और शिक्षक एवं शिक्षक संघ की भूमिका विषय पर रांची में आयोजित की गई. इस सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक नेताओं ने अपने विचारों को रखा. साथ ही इसमें शिक्षक की समस्याओं को अवगत कराया गया. वहीं, इस सेमिनार में शामिल हुए झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक नेताओं के समक्ष जिले की शिक्षकों की समस्याओं को रखा.
पश्चिम सिंहभूम के प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन व विस्तार का दिया गया निर्देश
उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षकों के समक्ष बंचिंग, शनिवार को हाफ डे, उच्चतर वेतनमान, अंतर जिला स्थानांतरण, सभी ग्रेडों पर प्रोन्नति सहित अन्य विषयों पर शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इससे शिक्षक काफी परेशान है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से इस पर विचार करने का अनुरोध किया. इस बैठक में पश्चिम सिंहभूम के प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन एवं विस्तार का निर्देश दिया गया. इस बाबत 31 जुलाई को एक आवश्यक बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.