Views: 2
दुमका। संत क्लारेट विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर अन्तोनिस लकड़ा की अगुवाई में विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी इको फ्रेंडली एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय परिसर ओर साथ ही गांव गांव जाकर सरकार के साथ हाथ बटाते हुए सफाई अभियना भी चला चुके है। ये सब कदम उठाने के बाउजूद विद्यालय परिसर के करीब 200 मीटर के अंदर 5 अक्टूबर को मसानजोड़ मेला के धुन में प्लास्टिक एवं अन्य कचरों से स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के करीब फैलाई गई थी। इस खराब स्थिति को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों के साथ मिलकर सफाई करके सरकारी कार्यो में हाथ बटा रहे है। आने वाले समय मे जिम्मेदारी अधिकारीयो से अपेक्षा की जाती है कि सफाई पर विशेष ध्यान देकर स्वच्छता को बढ़ावा दे।