जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला हजारीबाग/ ब्यूरो। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने आवेदन एवं शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों को मामलों के त्वरित एवं संवेदनशील निपटारे का निर्देश दिया।
जनता दरबार में मुख्य रूप से सेवा निवृत्ति के उपरांत पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड त्रुटि सुधार, आवास, आपूर्ति व्यवस्था, एनटीपीसी मुआवजा, म्यूटेशन, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, रोजगार एवं विभिन्न योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदन निर्धारित समयसीमा में निष्पादित किए जाएं।
आज आए प्रमुख मामले एवं दिए गए निर्देश
इचाक प्रखंड की सरोज कुमारी, जो 80% से अधिक विकलांग हैं, ने पारिवारिक विवाद (मारपीट) एवं आवास उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया।
उपायुक्त ने तत्काल डालसा के माध्यम से वकील नियुक्त कर कानूनी प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया एवं संबंधित थाना को उक्त महिला को प्रश्रय प्रदान करने को कहा।
कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना निवासी किशुन राम ने प्राकृतिक जलस्रोत (सरकारी नाला) की जमीन पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्ति की मांग की।
इस पर उपायुक्त ने एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बरही प्रखंड के पंचमाधव के ग्रामवासियों ने थाना नंबर 130, प्लॉट नंबर 19 पर स्थित वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
उपायुक्त ने डीएफओ से तत्काल जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
सदर प्रखंड के सिलवार कला की उपमुखिया सिंकु कुमारी ने सिलवार के मुखिया पति द्वारा पद का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत की।
इस पर उपायुक्त ने पंचायती राज पदाधिकारी को शीघ्र जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बरही प्रखंड के बलहारा ग्राम निवासी महेश यादव ने खाता संख्या 1, थाना 115, बड़ी की जमीन की रजिस्ट्री रोके जाने संबंधी आवेदन दिया।
उपायुक्त ने सीओ बरही से रिपोर्ट तलब की।
इचाक प्रखंड की सोहबतिया देवी (विकलांग महिला) ने अबुआ आवास एवं व्हीलचेयर की मांग की।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराने तथा आवास योजना की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर निर्धारित समयसीमा में निष्पादित करें।