अथक प्रयास और लगातार परिश्रम से मिलती है सफलता: डीसी

Views: 1

लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अरु ग्राम स्थित नन्दलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु के खेल प्रांगण में आयोजित नन्दलाल प्रसाद स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया। आयोजित टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 32 टीम व बालिका वर्ग में 8 टीम भाग ली थी। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द व विशिष्ट अतिथि दुर्गेश प्रसाद साहू द्वारा महात्मा गांधी व स्व0 नन्दलाल प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारम्भ कराया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की अथक प्रयास और लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलती है.आप सभी खिलाड़ी होनहार और प्रतिभावान हैं।

खेल को खेल के नियमानुसार खेलें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना खेल प्रतिभा को निखारने के प्रयास करें विशिष्ट अतिथि दुर्गेश प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का समय को छोड़ कर यह टूर्नामेंट लगातार 1992 से आयोजित होते आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने के लिए यह मंच तैयार किया गया है। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला ब्लैक डायमंड तिगरा व एफसी राँची के बीच खेला गया। जिसमे एफसी राँची की टीम एक गोल से जीत कर विजेता बनी तथा बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला ग्रीन आर्मी राँची और ब्लैक डायमंड तिगरा के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी सूटआउट में ग्रीन आर्मी की टीम ब्लैक डायमंड तिगरा को 4-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। वही विजेता उपविजेता और तृतीय,चतुर्थ,पंचम, षष्ठ,सप्तम और अष्टम स्थान प्राप्त सभी टीमो को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर सूखैर भगत,संदीप गुप्ता,कामेश्वर सिंह,प्रकाश उरांव,नन्दकिशोर शुक्ला,शौकत अंसारी,विजय पाठक,फज्ज्ल अब्बास,नेसार अहमद,बुदु भगत,गौतम प्रसाद,तबारक हुसैन सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top