सीएम से मिले पूर्व राज्यसभा सांसद, विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

Views: 4


लोहरदगा : पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक झारखंड के विकास, राजनीतिक साझेदारी सहित कई आ मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने विकास की गति को तेज करने को लेकर आपस में चर्चा की। दोनों नेताओं की मुलाकात पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के दिल्ली जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट में हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने धीरज प्रसाद साहू के साथ कई विषयों को लेकर चर्चा की।

जिसमें प्रमुख रूप से झारखंड के विकास, यहां की आवश्यकताओं, जनजातीय समुदाय के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विषयों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, झामुमो मिलकर बेहतर ढंग से सरकार चला रहे हैं। उनकी नजर सभी विभागों पर रहती है। जनता की जरूरत को वह ध्यान में रख रहे हैं। धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन एक सुलझे हुए नेता हैं। वह जनता से जुड़े हुए नेता हैं। जनता की आवश्यकताओं को अच्छी तरह समझते हैं। क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक कई हम विषयों को लेकर बातचीत होती रही।मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की,अधिवक्ता सचितानंद चौधरी मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top