दूसरों पर दोष लगाने की आदत मत डालो: एनोस

Views: 1


सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।
दूसरों पर दोष लगाने की आदत मत डालो ताकि तुम पर भी दोष न लगाया जाये। न्याय उसी फैसले के आधार पर होगा, जो फैसला दूसरों का न्याय करते हुए दिया गया था। और परमेश्वर तुम्हें उसी नाप से नापेगा जिससे तुमने दूसरों को नापा है। पूर्व मंत्री सह झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का रविवार को कुकुभुका चर्च में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री और संदेश एक्का प्रखंड के कई चर्चो में जाकर परमेश्वर की बिनती प्रार्थना की। मौके पर पूर्व मंत्री ने मंडली के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा के परमेश्वर की योजना से ही कुछ बोल पा रहे हैं। उन्होंने बाइबल के और सु समाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसा व्यवहार हम अपने लिये दूसरे लोगों से चाहते हो, वैसा ही व्यवहार हमे भी उनके साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वर्ग में स्थित मेरे परम पिता की इच्छा पर चलने वाले लोग ही स्वर्ग में प्रवेश कर पाएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से बाइबल और पिता परमेश्वर के संदेशों का अनुसरण करते हुए मानव सेवा करते हुए मंडली को मजबूत और संगठित करने की बात कही। बाबूराम लकड़ा,अमन खेस,सुदीप लुगुन,प्रमोद खेस, बसंत खलखो,बिरसा मांझी, अमुस खेस,अंकित सुरीन सहित कई लोग उपस्थित थे।


प्रभु में विश्वास से होता है चिंता का अंत: संदेश
झारखंड पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा कि ईश्वर ने हमें सामर्थ्य की आत्मा दिया है, न कि डर और चिंता का। संदेश ने कहा कि परमेश्वर पर विश्वास रखने की स्थिति में प्रभु के मदद के लिए आप निश्चिंत रहेंगे। चिंता का अंत प्रभु में विश्वास से ही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top