हैदरनगर में आठवीं कक्षा के 507 छात्र-छात्राओं को दी साइकिल, मिली बड़ी राहत |

Views: 0

झारखंड उजाला, संवाददाता छत्तरपुर पलामू

पलामू:- प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्योति रंजन एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों द्वारा बीआरसी इटवा में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच गत शनिवार तक 507 साइकिल का वितरण किया गया। इस योजना के तहत 145 अनुसूचित जाति के, 35 अल्पसंख्यक वर्ग के और 128 पिछड़ा वर्ग के छात्रों को साइकिलें प्रदान की गईं। इसी प्रकार, अनुसूचित जाति की 86 छात्राओं, अल्पसंख्यक वर्ग की 13 छात्राओं और पिछड़ी जाति की 100 छात्राओं को भी साइकिल उपलब्ध कराई गई। साइकिल मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने बताया कि साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। अब उन्हें लंबी दूरी पैदल नहीं चलनी पड़ेगी और समय भी बचेगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।


श्री रंजन ने बताया कि साइकिल वितरण योजना का कुल लक्ष्य 1296 है, परन्तु 6 जुलाई 2024 तक केवल 507 साइकिलें ही वितरित की जा सकी हैं। इस प्रकार अभी 789 साइकिलों का वितरण बाकी है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि साइकिल वितरण की गति धीमी होने का मुख्य कारण साइकिल असेंबलिंग प्रक्रिया है। प्रतिदिन मात्र 20 से 25 साइकिलों की असेंबलिंग हो पाती है, जिससे वितरण की गति प्रभावित हो रही है। कल्याण पदाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि साइकिल असेंबलिंग की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों और मैनपावर की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रयास से जल्द ही सभी लाभान्वितों तक साइकिलें पहुंचाने की योजना है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए स्कूल आना-जाना सुगम बनाना और उनकी शिक्षा में मदद करना है। आगे उन्होंने कहा कि योजना के सफलतापूर्वक पूरा होने से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्योति रंजन के अलावा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, ऑपरेटर चन्दन कुमार, सहायक शिक्षक अंजनी सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top