Views: 0
केरेडारी/ हजारीबाग:- पांडेयपुरा कलां (पूरनाटांड) विकास कुमार यादव निवासी स्थित नवनिर्मित गृह के शुभगृह प्रवेश में शामिल हुए पंचायत समिति प्रतिद्वंदी सह मीडिया प्रभारी जागेशवर कुमार एवं मुखिया संगीता देवी उन्होंने इस बेला में शामिल होकर कुशलक्षेम व शुभ लाभ की कामना कर शुभकामना दिया।
उनके साथ लुकेश्वर साव मुखिया प्रतिनिधि, सिकेन्दर कुशवाहा,नागेश्वर कुमार, सिरी कुमार, कोशिल्या देवी व अन्य पांडेयपुरा ग्रामीण उपस्थित थे।