जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान का शुभारंभ,30 सितंबर तक चलेगा अभियान |

Views: 0

बॉक्स:छःइंडिकेटर पर कार्य कर लक्ष्य को प्राप्त करना अभियान का एकमात्र उद्देश्य:उपायुक्त

बॉक्स:सभी लोग 30 सितंबर तक मिशन मोड में कार्य करें:निदेशक

झारखंड उजाला, छत्तरपुर पलामू

पलामू:जिले के उपायुक्त शशि रंजन,नीति आयोग के निदेशक हिमांशु जोशी,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समेत अन्य ने सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान की शुरूआत की।बता दें कि भारत सरकार ने 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत देश के 112 जिलों को शामिल किया था।इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम का उद्घाटन जनवरी 2023 में किया गया,जिसमें देश के 500 प्रखंडों को शामिल किया गया।इसमें पलामू के हरिहरगंज प्रखंड का चयन किया गया है।दोनों कार्यक्रम आम नागरिकों की बेहतर जीवन शैली और अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है।

छःइंडिकेटर पर कार्य कर लक्ष्य को प्राप्त करना अभियान का एकमात्र उद्देश्य:उपायुक्त

कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने टाउन हॉल में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, को संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत अगले तीन माह में संपूर्णता अभियान के तहत 6 इंडिकेटरों पर आधारित लक्ष्य को प्राप्त करना ही यह अभियान का एकमात्र उद्देश्य है।इस तीन माह में इस कार्यक्रम के जरिए आम नागरिकों की बेहतर जीवन शैली तथा अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने को लेकर यह संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी या कर्मचारी ग्राउंड लेवल पर काम करते हैं उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।उन्होंने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत अनुपूरक पोषण,स्वास्थ्य विभाग के तहत नियमित टीकाकरण पर विशेष रूप से कार्य करने पर बल दिया।इस कार्य में एएनएम की सक्रियता अति महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सभी इंडिकेटरों पर बढ़िया से कार्य होता है तो देश के जीडीपी में भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

सभी लोग 30 सितंबर तक मिशन मोड में कार्य करें:निदेशक

इस अवसर पर टाउन हॉल में सबको संबोधित करते हुए दिल्ली से आये नीति आयोग के निदेशक हिमांशु जोशी ने सभी संबंधितों को आगामी तीन महीनों तक मिशन मोड में कार्य करने की बात कही।उन्होंने सभी से हेल्थ एंड न्यूट्रिशन,एग्रीकल्चर एंड एजुकेशन समेत विभिन्न छः बिंदुओ पर योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन करने पर बल दिया।इस अवसर पर सभी को जिले व ब्लॉक को समर्थ और समृद्ध बनाने को लेकर सभी को शपथ दिलायी गयी।मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला योजना पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी,शिक्षा पदाधिकारी,समेत बड़ी संख्या में एसएचजी की महिलायें,एएनएम समेत अन्य उपस्थित रहे।q21`

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top