जमशेदपुर मानगो क्षेत्र में इन दिनों लावारिस कुत्तों का आतंक है. राह चलते लोगों पर हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया है. इन कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेश संगठन सचिव नईम खान के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्हें बताया कि आवारा कुत्तों के कारण आजादनगर, जवाहरनगर, जाकिरनगर, उलीडीह, शंकोसाई के लोगों में भय का माहौल है. कई छोटे बच्चों को कुत्ते काट चुके हैं. कई घटनाएं लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं. नगर आयुक्त ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जिब्रान आजाद, सरायकेला प्रभारी इम्तेयजुद्दीन, शाहिद रजा, कपाली नगर अध्य्क्ष महमूद रजा, युवा मोर्चा जिला उपाद्यक्ष मुहम्मद फैय्याज आलम, युवा मोर्चा जिला सचिव हामिद रजा, फिरदौस आलम, युवा मोर्चा जिला सचिव मुहमद वसीम और कई कार्यकर्ता शामिल थे |
जमशेदपुर : मानगो में कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग |
Views: 0