उधवा/साहिबगंज (उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य को कुछ असामाजिक तत्वों ने कचहरी ब्रीज के ऊपर शुक्रवार की देर शाम गोलबंद होकर मारपीट किया। जिससे उनके हालात गंभीर हो गये। हालांकि आस-पास के लोगों ने भीड़ से छुटा कर उनका जान बचाया। साथ ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और घायल को जांच प्रतिवेदन देकर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर उदय टुडु ने प्राथमिकी उपचार करने के बाद मामला गंभीर देख कर उसे रेफर कर दिया है। इस मामले में पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया कि पीड़ित के एक भाई के साथ उनलोगों का जमीनी विवाद है। हालांकि जमीनी मामले में पीड़ित का कोई संबंध नहीं है। असमाजिक तत्वों ने बालुगांव से उनका पीछा किया और कचहरी ब्रीज के ऊपर जान लेवा हमला किया। वह अकेला पंचायत करने के लिए पूर्वी प्राणपुर जा रहा था इसी क्रम में रास्ते पर ही मोटरसाइकिल से गिराकर दर्जनों लोगों ने गोलबंद होकर जान से मारने की नियत से उन पर हरवे हथियार से लैस होकर हमला किया। जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 107/24 की धारा
191/1, 191/3, 126/2, 115/2, 117/2, 118/109/352, 303/2 दर्ज कर लिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
पूर्वी उधवा दियारा के पंचायत समिति सदस्य के साथ मारपीट प्राथमिकी दर्ज |
Views: 0