भंडरा थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुईं बैठक,आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील |

Views: 0

भंडरा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। भंडरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सच्चिदानंद साहू ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। इसके अलावा थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सीपल जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके। एसआई पप्पू गुप्ता ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ प्रतिमा कुमारी,सामिजिक कार्यकर्ता किशोरी मोहन शर्मा, किस्सा साहू, बालकृष्णा सिंह, जुलफान अंसारी, संतोष पंडित, मंसूर अंसारी, उमेश तिवारी, साजिद अंसारी, तैयफ खान, मजिबुल्ला मिरदाहा, सहित अन्य लोग मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top