रामगढ़। राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के एनसीडी सेल की ओर से नॉन अल्कोहेलिक फैटी लिवर (NAFLD) एवं क्रोनिक पलमोनरी डीजीज (COPD) पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान मे किया गया। इस एकदिवसीय कार्यशाला मे राज्य के सभी जिलो से दो-दो चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। एनसीडी सेल के राज्य प्रभारी डॉ ललित रंजन पाठक ने प्रतिभागियों को विषय प्रवेश कराया। रिम्स के मैडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ ऋषि टी गुड़िया ने रिस्क फैक्टर डाइग्नोसिस और प्रबंधन विषय पर जानकारी दी। रिम्स पीएसएम डिपार्टमेंट के डॉ अमित कुजूर, रिम्स पलमोनरी डिपार्टमेंट डॉ बृजेश मिश्रा और रिम्स पीएसएम डिपार्टमेंट डॉ देवेश कुमार ने नॉन अल्कोहेलिक फैटी लिवर (NAFLD) एवं क्रोनिक पलमोनरी डीजीज (COPD) पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे |
नॉन अल्कोहेलिक फैटी लिवर एवं क्रोनिक पलमोनरी डीजीज ( पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन |
Views: 0



