उपायुक्त की अध्यक्षता मे मोहर्रम एवं घुरती रथ यात्रा को लेकर एक बैठक रखा गया |

Views: 0

लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज दिन सोमवार को आगामी 17 जुलाई को मुहर्रम पर्व एवं घुरती रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिले में मुहर्रम एवं घुरती रथ को लेकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सहयोग की वजह से ही पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है। पिछले 02 वर्षो से ये पर्व शांतीपूर्वक सम्पूर्ण हुई है। पूर्ण भरोसा है कि मुहर्रम का त्यौहार भी शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति समिति के सदस्य जिला में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी भूमिका सही तरीके से निभाये।

आनेवाले मुहर्रम एवं घुरती रथ को भी हमें जिम्मेवारीपूर्वक मनाये जाने की जरूरत है। किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए तजिया के झंडो की ऊंचाई कम रखें ताकि वो बिजली के तारो को छू न सके और कोई दुर्घटना न घटे।असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराने के लिए कहा गया। मुहर्रम के जुलूस में मुहर्रम का ही झंडा रहे। किसी दूसरी चीज का नही। इस पर शांति समिति अपनी दृष्टि बनाये रखें। सुरक्षा के दृष्टि से मेला के दिन बिजली व्यवस्था बंद रहेगा। सोशल मीडिया के अफवाहों पर विशेष नजर रखी जाएगी।आज की बैठक में सभी प्रखण्डों से आये शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं और मुहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले व निकाले जाने वाले जुलूस से अवगत कराया।आज की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी थाना प्रभारी , सभी प्रखंडों के अधिकारी व शान्ति समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top