Views: 0
गोड्डा :जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर धमड़ी मुख्य सड़क किनारे मुकेश सिंह के ट्रैक्टर से एक अज्ञात चोर चोरी करते सीसीटीवी के जरिए धरा गया।जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने जमकर धुनाई कर दिया।बताया जाता है की धुनाई के तीन घंटे बाद चोर को मेहरमा पुलिस के हवाले कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नीतीश अश्वनी ने उक्त बैटरी चोर को हिरासत में ले लिया।इधर चोर की चोरी की कारनामे को लिखित रूप में ट्रैक्टर मालिक आवेदन देने को तैयार नहीं हुआ।जिसके कारण मेहरमा पुलिस कार्रवाई करने में कमजोर पड़ रही है।इधर चोर के घरवाले को मालूम होने पर चोर के परिजन के रूप में उक्त चोर की मां मेहरमा पहुंचकर बेटे की बीच बचाव में भीड़ गई |