साहिबगंज(उजाला) । बीएसके महाविद्यालय बरहरवा के एनएसयूआई कॉलेज महासचिव सोयेब अख्तर के नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को 12 जुलाई को दो सूत्री मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गाया था। जिसमे यूजी सेमेस्टर 1 (2024-28) NEP की नामांकन तिथि में वृद्धि तथा चांसलर पोर्टल पुनः खुलवाने की मांग रखी गईं थी। उसमें बताया गया था की विभिन्न महाविद्यालय में शिक्षक एवं कर्मचारी हड़ताल में है कारण यूजी सेमेस्टर- 1 (2024- 28) के विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो रहा था। अर्थात बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नामांकन नहीं लिया जा रहा था। छात्रों की इस समस्या को देखते हुए सोयेब अख्तर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसडब्ल्यू महोदय को ज्ञापन सोपा था । छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए बचे हुए विषयों की खाली सीटों के लिए पुनः चांसलर पोर्टल खोला की मांग राखी गई थी। इन दोनों मांगों की स्वीकृति डीएसडब्ल्यू ने दे दी है एवं छात्रहित के लिए अहम फैसला लिए है। सोयेब अख्तर ने बताया कि मैं हमेशा से ही छात्र हित में कार्य करता आया हूं एवं गलत गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाते आया हूं और आगे भी ऐसे ही अपनी योगदान छात्रों के लिए देता रहूंगा एवं छात्रों के साथ खड़ा रहूंगा।
एनएसयूआई की प्रयास ने रंग लाई।
Views: 0