पीटीपीएस महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 01 के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन |

Views: 0

पतरातू प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीटीपीएस महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो डॉ निशा कुमारी के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के ग्राम कटिया में जागरूकता को लेकर बीते 12 जुलाई 2024 से गुरुवार 18 जुलाई 2024 तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन कार्यक्रममें पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो, बी के रोशनी बहन, पारिजात, गणेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का समापन पीटीपीएस महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विरेश कुमार महतो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पूर्व कार्यक्रम में सर्वप्रथम सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति छोटी कुमारी, कुमकुम पांडेय, निशा कुमारी, रितिका कुमारी, मनीषा कुमारी आदि छात्राओं ने पढ़ कर सुनाया। वहीं सात दिवसीय विशेष शिविर में 40 छात्राएं एवं 10 छात्रों ने अनुशासन में रहकर कार्यक्रम पदाधिकारी के सानिध्य में संगोष्ठी में बढ़-चढ़कर भाग लिया लेकर कटिया गांव में विभिन्न विषयों पर गांव भ्रमण के साथ जागरुकता अभियान चलाया। वहीं सभी स्वयं सेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत किए गए कार्यों की ग्रामवासियों ने सराहना किया और स्वयं सेवकों के अथक परिश्रम से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top