Views: 0
पतरातू ईस्टर्न रेलवे एम्पलाई कोऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट का चुनाव पतरातू स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में स्टेशन प्रबंधक एस के सांगा के देखरेख में गुरुवार को संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि यह चुनाव गुप्त मतदान के तहत हुआ और इसमें वही वोट दे सकते हैं जो इस बैंक का मेंबर है। इस मतदान में 426 सदस्यों को को वोट देना था। लेकिन 149 वोट पड़े जिसमें 70 वोट मिले दीपक कुमार पासवान को और 52 वोट मिले प्रदीप कुमार को। दोनों ही कैंडिडेट जीते गए। जबकि पतरातू में दो ही पद है। प्रत्याशी पांच थे अरविंद कुमार, भगवान सिंह, दीपक कुमार पासवान, हीरालाल चौधरी, प्रदीप कुमार। जीते हुए दोनों प्रत्याशियों को उपस्थित कर्मचारियों ने तालियों से स्वागत किया। दोनों ही सदस्यों को जीत के बाद प्रमाण पत्र एस के द्वारा दिया गया।