इमाम ए हुसैन के बताए मार्ग पर चल समाज व देश की सेवा करें।

Views: 0

उक्त बातें मोहर्रम मेला के दौरान कहते हुए भलाई कर नेकी का जीवन व्यतीत करने पर प्रकाश डाला गया।

सेन्हा-लोहरदगा: ईदगाह मैदान सेन्हा में अंजुमन इस्लामिया एवं मोहर्रम कमिटी के तत्वधान में त्योहार के दूसरे दिन मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेला कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉ0 बाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां तथा अन्य अतिथियों के द्वारा नुमाइसी खेल का प्रदर्शन कर किया गया। इससे पूर्व सम्मानित अतिथियों को पगडिपोषि कर मेला कमिटी के द्वारा सम्मान किया गया। पत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भाईचारे का परिचय देते हुए आमंत्रित अतिथियों द्वारा अस्त्र शस्त्र परिचालन किया गया। खेल आरम्भ होने के पूर्व मेला मैदान में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा लाठी खेल कर अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जबकि मेला स्थल पर ताजिया के अलावे खिलौने,मिठाई तथा बच्चों का मनोरंजन की दुकानों से सुशोभित रहा मेला स्थल मुहर्रम मेला में सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बुटी,झखरा,डोका,पारही,बांध टोली,सेन्हा,भंगाडी,तोड़ार सहित अन्य प्रखंड व जिला से आए अखाड़ा दल ने उपस्थिति दर्ज आयोजन कमिटी के समक्ष करवाते हुए समय के अनुसार नुमाइसी खेल का प्रदर्शन किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा दल को अंजुमन इस्लामिया तथा आयोजन कमिटी के तत्वधान में अतिथियों के द्वारा समानित पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ0 बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि इमाम ए हुसैन के बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश की सेवा करें और लोगों की भलाई कर नेकी के साथ जीवन को गुजारे तथा आपस में शांति और सौहार्द बनाये रखें अपने गांव शहर और देश में अनेको जाति सम्प्रदाय के लोग रहते हैं। जिसके कारण गांव घर,जिला,राज्य और देश में विविधता में एकता के साथ राष्ट प्रेम को जोड़ता है। साथ ही मोहर्रम मेला के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां लोहरदगा के निर्देश पर उपद्रवी और शरारती तत्वो से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इन्तिजाम किया गया था। मेला स्थल पर मुख्य रूप से जीप सदस्य राधा तिर्की,बीडीओ संग्राम मुर्मू,अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी,थाना प्रभारी अजीत कुमार,मुखिया धनवाज उराँव के अलावे संरक्षक अफरोज,सदर मोख्तार अंसारी,सेक्रेटरी अजहरुद्दीन अंसारी,खजांची इस्लाम अंसारी,फजल अब्बास,अख्तर अंसारी,इम्तियाज अंसारी,अब्दुल गफार अंसारी,मनान अंसारी,मनवर अंसारी सहित सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top