Views: 0
कुडू – लोहरदग़ा : कुडू थाना क्षेत्र के चेटर स्थित मेला टांड़ में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को दूसरे युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित के पिता साबिर पवरिया ने कुडू थाना में आवेदन देकर मराडीह गांव के चार पांच युवकों पर पुरानी रंजिश में अपने पुत्र 17 वर्षीय आरिफ पवरिया को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।