कुडू थाना क्षेत्र के चांपी रोड महुआ टोली के पास अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। और मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने चौकीदार पंचायत जिला अध्यक्ष सह चौकीदार समशुल अंसारी को फोन कर मामले की जानकारी दें। सूचना पर पहुंचे चौकीदार समसुल अंसारी ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। घायल की पहचान कुडू महुआ टोली निवासी स्वर्गीय बसु उरांव के 30 वर्षीय पुत्र राजेंद्र उरांव के रूप में हुई है। चौकीदार समसुल अंसारी ने बताया कि देर रात कुडू थाना क्षेत्र के चांपी रोड महुआ टोली के पास अज्ञात वाहन राजेंद्र उरांव धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने मुझे जानकारी दी की एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है सूचना मिलने के पश्चात में घटनास्थल पर पहुंचा और राजेंद्र उरांव को अपने गाड़ी में इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर पहुंचा। सहयोग करने वालों में रुस्तम अंसारी सफीक अंसारी शमशेर अंसारी शाहनवाज अंसारी फुरकान साड़ी आरिफ अंसारी महबूब अंसारी सोमरा उरांव का काफी सराहनीय भूमिका रहा
चांपी रोड महुआ टोली के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल |
Views: 0