साहिबगंज(उजाला)। रविवार को अपराह्न में बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत रामनगर पंचायत के रामनगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की एक अहम बैठक पंचायत अध्यक्ष अनारुल खान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रखण्ड स्तरीय कोर कमिटी के कनवेनर बरकत खान सदस्य मो.नसीरुद्दीन, शमसेर अली, जमीरूल इसलाम उपस्थित रहे। बैठक में कोर कमिटी के सभी सदस्यों ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव जब भी हो हम सभी कार्यकर्त्ता कमर कस कर तैयार रहें। बरकत खान ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष ने ई डी का दुरुपयोग करते हुए मंत्री आलमगीर आलम जी को गलत षड़यंत्र का शिकार बनाया है।
कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आलमगीर आलम है, पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता एकजुट होकर ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा किया गया विकास कार्यों का एवं झारखंड के गठबन्धन सरकार के द्वारा किए गए जन उपयोगी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। हमारे सर्वमान्य नेता आलमगीर थे आलमगीर हैं और आलमगीर आलम रहेंगे,आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी से भरी मतों से आलमगीर आलम साहब को चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजेंगे।मौके पर दाऊद शेख, सैयद कफीउल हुसैन, मानू मिर्जा,आफताब आलम,अजहर,सिद्दीक,रियासत, सैफुद्दीन,कालू, फारूक, इम्तियाज , मोतीउर,दाऊद सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।



