बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।बरहेट विधानसभा विधायक सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बरहेट पहुंचेंगे, कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी चल रही है. सीएम के आगमन को लेकर बरहेट बाजार के विभिन्न जगहों में लोकसभा सांसद विजय हसदा , गांडेय विधायक कल्पना सोरेन , दी सोम गुरु सिबु सोरेन, बड़े-बड़े पोस्टर से चिपकाए गए हैं.वही सीएम के आगमन को लेकर डी डी सी सतीश चंद्रा, कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इसके अलावा शिवगादी पहुंचकर प्रबंध समिति के सदस्य साथ तैयारी को लेकर बातचीत की. डीडीसी सतीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि तैयारी का अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल के तैनाती की गई है. सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से सिंगा मैदान में पहुंचेंगे, इसके बाद श्रावणी मेला,ग्रीड का उद्घाटन करेंगे. बाबा गाजेश्वर नाथ धाम में सीएम हेमंत सोरेन पूजा अर्चना करेंगे . तत्पश्चात सिंगा स्थित कार्यक्रम स्थल को पहुंचकर जनता को संबोधित करने के तत्पश्चात परीसंपत्ति एवं योजनाओं का उद्घाटन ,शिलान्यास करेंगे . इस दौरान नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे।
आज सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेंगे बरहेट , तैयारी पूरी |
Views: 0



