Views: 0
राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।राजमहल क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 बालू प्लाट स्थित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सभा को संबोधित करने के लिए आएंगे ,जिसको लेकर डीसी हेमंत सती व एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को प्रशासन की टीम के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल राजमहल रेलवे स्टेशन के समीप बालू प्लॉट एवं हेलीपैड के लिए निरीक्षण कर लिए हैं तो वही मुख्यमत्री के बड़े बड़े होर्डिंग शहरों में लगाए गए हैं , झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है वही हजारों कार्यकर्त्ता की उपस्थिति होने का अनुमान हैं झामुमो कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिऐ काफी मेहनत भी कर रहे हैं |



