प्रसिद्ध कुमार @ झारखंड उजाला,संवाददाता हुसैनाबाद पलामू
हरिहरगंज/पलामू। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव झारखंड प्रमोद कुमार रवि ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मन बना लि है।इसके लिए उन्होंने बीते दिनों रांची स्थित कार्यालय में अपनी दावेदारी भी पेश कर चुके हैं। उक्त जानकारी रविवार को हरिहरगंज स्थित खुशी रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतायी। उन्होंने क्षेत्र की विंभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि रजिस्टर टू का ऑनलाइन करना, बिजली व्यवस्था में सुधार, डिग्री व मेडिकल कॉलेज, बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली रोकने सहित अन्य समस्याओं का निदान करना प्राथमिकता होगी।इस दौरान प्रमोद कुमार रवि ने जन प्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय जन प्रतिनिधियों ने यहां की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। रोजगार देने के बजाय दो कौड़ी में सिमेन्ट फैक्ट्री को नीलामी कर देना।किसानों के हित में अब तक हड़ियाही डेम का फाटक नहीं उठना ज्वलंत समस्या है। क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर बसपा हमें मौका देती है तो उक्त विभिन्न समस्याओं को लेकर चुनाव में उतरेंगे और जितने पर सभी समस्याओं को हल करेंगे।इस मौके पर बसपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुरजमल राम, सुशिल कुमार रवि, दिनेश गुप्ता, बालचंद राम, रवि कुमार, अवधेश राम आदि उपस्थित थे।