कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिन्दरी /धनबाद। रविवार को श्रद्धा भक्ति भाव से गायत्री ज्ञान मंदिर में गायत्री परिवार एवं आसपास के भाई, बहनों की उपस्थिति में गुरू पुर्णिमा का पर्व गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण में मनाया गया। कार्य क्रम का प्रारंभ सुबह 09 बजे से बहनों द्वारा भजन कीर्तन, गीत संगीत से हुआ । तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन-यज्ञ पूजा अर्चना कर गुरुवर की अमृतवाणी बहनों द्वारा प्रवचन एवं गुरुदेव की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। गुरु पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर , अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में तीन कुण्डीय हवन-यज्ञ चार पाली में सैकड़ों लोगों ने हवन किये, साथ ही संध्या छः बजे से दीप यज्ञ प्रारम्भ हुआ , बहने अपने अपने घर से सैकड़ों दीपक लायी , गायत्री मंदिर से 151 दीपक जलाकर मंत्रोच्चार कर दीप यज्ञ पूजा अर्चना आरती कर पूजा सम्पन्न हुआ । पुजा सम्पन्न के बाद,महा प्रसाद , एवं प्रसाद वितरण किया गया