आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे छत्तरपुर,आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल |

Views: 0

अरविंद अग्रवाल @ झारखंड उजाला, पलामू

बॉक्स :- छतरपुर पाटन विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में आजसु
पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे.

छत्तरपुर (पलामू) प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में छतरपुर पाटन विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में आजसु पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो रविवार को पलामू जिले के छत्तरपुर पहुंचे.यहा सबसे पहले आजसु कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया. इसके बाद श्री महतो छत्तरपुर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जुट गए है। कार्यक्रम के पूर्व ढोल – नगाड़े के साथ पारंपरिक तरीके से आजसू नेता जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सुदेश महतो के अलावे पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव संजय रंजन सिंह समेत आजसू पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. वही इस कार्यक्रम में कई दल को छोड़कर कार्यकर्ता ने आजसू पार्टी का दामन थामा, पार्टी सुप्रीमो ने पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

इस दौरान सुदेश महतो ने जोशीले भाषण में पार्टी के नए चूल्हा प्रमुखों का स्वागत किया और उन्हें शपथ दिलाई उन्होंने पार्टी की नीतियों और आगामी चुनाव की रणनीतियों पर विस्तार से संबोधित किया। साथ ही चूल्हा प्रमुखों और जनता से अपील की कि वह पार्टी के साथ मिलकर राज्य के विकास में अपना सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो राज्य की परिस्थितिया बनी है उसे समझने की जरूरत है. सुदेश महतो ने कहा कि यहां के एक-एक जनता ईमानदार है लेकिन राज्य सरकार ईमानदार जनता के लिए काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने अपने राजनीतिक जीवन शून्य से शुरू किया और उसे पूरा करने में मुझे खुशी होती है। उन्होंने कहा कि 4 साल के अंदर इस राज्य की खनिज- संपदाओं को लूटना चाहते है. और वर्तमान में झामुमो ने इसी पर काम कर रही है।

गांव के सरकारी स्कूलों का हाल बुरा है, साथ ही बच्चों को भविष्य के बारे में उनकी कोई चिंता नहीं है, वहीं पारा शिक्षकों को आखों से आप देख सकते हैं उनकी क्या हाल झामुमो की सरकार बना रखा है, सभी शिक्षकों में मायूसी पड़ा है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य के युवाओं के करियर के साथ भी खिलवाड़ किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. अब उनका समय खत्म हो गया है. मौके पर जिला परिषद सुदामा पासवान, मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रखंड सचिव जितेंद्र राम, विगन दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top