दीपक कुमार @ झारखंड उजाला हुसैनाबाद पलामू
हुसैनाबाद,पलामू: बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ हुसैनाबाद अनुमंडल प्रशासन अब काफी सख्त हो गया है।इस कारण कुछ अखबारनवीसों की तर्ज पर अब प्रशासन ने भी बालू तस्करों के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ दिया है। हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से अवैध बालू उठाव को लेकर कोयल एवं सोन नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।उक्त अधिकारियों ने हैदरनगर के पंसा, कबरा, परता के अलावा हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर, दंगवार, देवरी व मोहम्मदगंज के कई बालू घाटों का मुआयना किया। उन्होंने सड़कों पर चल रहे कई मालवाहक वाहनों की भी जांच की। वाहन चालकों से भी गहनता से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन करने वालों की अब खैर नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर मोहम्मदगंज थाना में बालू भंडारण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसडीओ ने कहा कि एनजीटी की रोक के बाद भी बालू तस्कर अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं कर रहे हैं। इस स्थिति में किसी कीमत पर बालू घाटों से बालू का अवैध खनन व परिवहन नहीं किया जा सकता है। एसडीओ व एसडीपीओ की इस कार्रवाई के बाद से बालू उत्खनन करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।