दीपक कुमार @ झारखंड उजाला,संवाददाता हुसैनाबाद,पलामू
हुसैनाबाद,पलामू: हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान स्थित टाउन हॉल में रविवार को आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि बहुत उम्मीद के साथ आज हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में घूमने का मौका मिला है।मैं आपके बीच आया हूं और आज आप संकल्प करें कि आप अपने क्षेत्र में इस बार सही नेता का चुनाव करेँगे।अपना और अपने बच्चों की भविष्य को संवारने के लिए पढ़ा लिखा विधायक चुनकर उसके हाथ में यह विधानसभा का नेतृत्व का प्रभार दीजिऐ।पलामू की इतनी बड़ी आबादी है परंतु सिंचाई के बारे में यह सरकार कभी नही सोचा।
शिक्षा के जगत में भी पलामू बहुत पीछे है। पारा शिक्षक को भी वर्तमान की सरकार नौकरी से निकाल दिया सहिया को भी परमानेंट नही किया। गांव-गांव में स्कूल खुला है परंतु शिक्षक की बहाली नही निकाल रही है यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है। इस सरकार ने लोगो का वर्तमान और भविष्य दोनों खराब कर दी है। अगर आपका कोई भी कार्य अंचल कार्यलय में फसा है तो बगैर पैसे के आपका कोई नही सुनता जो दक्षिणा देते है उसी का काम होता है। इसलिए हमने फैसला किया है अगर आपका सहयोग रहा तो आपकी बार गांव की सरकार बनाकर ही रहेंगे।इस कार्यक्रम में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरे भ्रष्ट और निक्कमी सरकार है जो राज्य को चला रही है।
इस सरकार में खुलेआम हमारे राज्य से निकलने वाली खनिज को कालाबाजारी किया जा रहा है।हमारी पार्टी के पुरखो ने राज्य को अलग दर्जा दिलाने में लड़ाई लड़े हैं। पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत ने कहा कि सरकार बनने से पहले हेमन्त सरकार ने प्रतिवर्ष 5 लाख रोजगार देने की बात कही लेकिन एक भी नौकरी नही दिया और राज्य में जितना भी खनन है उसकी कालाबाजारी कर अपने पॉकेट भर रही है और पलामू के लोग पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं।कार्यक्रम में गढ़वा जिला सचिव पलामू जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य लवकेश कुमार सिंह,अक्षय मेहता,रामराज पासवान,चंदन राम,मुकेश मेहता,हरिनंदन मेहता,दीपक कुमार,सुबोध मेहता,रंजीत वर्मा,शशिरंजन बैठा,दिलीप राम,दिनेश मेहता,आर पी मेहता,बबलू मेहता,अवधेश मेहता, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे |