जमशेदपुर : आजाद समाज पार्टी ने साकची में चलाया सदस्यता अभियान |

Views: 0

आजाद समाज पार्टी की ओर से रविवार साकची बिरसा चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 2000 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. सदस्यता अभियान भीम आर्मी के 9वें स्थापना के मौके पर आयोजित किया गया. पार्टी पूरे प्रदेश में एक लाख लोगों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाएगी. पार्टी के झारखंंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने बताया कि इस सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. बड़ी संख्या में दूसरी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि झारखंड में एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रदेश के 24 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का कार्य कर रही है. साथ ही जिला से लेकर बूथ स्तर तक जनता को पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है.
कार्यक्रम में भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश मुखी, प्रदेश संगठन सचिव नईम खान, प्रदेश सचिव जिब्रान सिद्दीकी, सरायकेला खरसावां प्रभारी इम्तियाज उद्दीन, युवा जिला अध्यक्ष मजहर खान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनी कौर, महिला मोर्चा युवा जिला अध्यक्ष प्रिया महाली, महानगर अध्यक्ष नासिक अंसार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस, जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष फैयाज आलम, युवा जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद, युवा जिला सचिव हामिद रजा, महिला मोर्चा महासचिव लक्ष्मी कुमारी सावंत इम्तियाज, स्नेही देवगम, शाहिद रजा, मोहम्मद अजहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top