अशोक महतो को प्रखंड अध्यक्ष, सचिव सबूर महतो , गोतम कुमार, कोषाध्यक्ष रामचंद्र कुमार को बनाया गया l
बड़कागांव-/ हजारीबाग:- बड़कागाँव प्रखण्ड अतर्गत भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर कर जीत हासिल करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के प्रखण्ड कमेटी का विस्तार किया गया । जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के निर्देशानुसार के द्वारा प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया है। जिसमें अध्यक्ष अशोक महतो, सचिव सबूर कुमार, गोतम कुमार , कोषाध्यक्ष रामचंद्र कुमार, महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, संगठन मंत्री , प्रमोद प्रधान ,विकास कुमार , इन लोग अपने पदो ने कहा कि मैं ईमानदारी पूर्वक अपने पद का निर्वहन करुंगा संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान रहेगा ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कमेटी का अध्यक्ष सरयू साव और जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता साहू, केंद्रीय पदाधिकारी भी बैठक में शामिल थे और दुसरे पार्टी से छोड़ कर जेबीकेएसएस मे सदस्यता ग्रहण किया l बैठक में मुख्य रूप से 23 पंचायतो के सदस्य लोग भी शामिल थे l मुख्य रूप से, नकुल महतो,विकास महतो,तारकेश्वर कुमार,मनोज विश्वकर्मा, कैलाश साव , टेकलाल प्रजापति,अशोक महतो,संतोष साव,गणेश यादव, अजित कुमार यादव,नरेश , राजेंद्र महतो,राजेश साव,भोला,नरेश, यशोदा देवी,प्रकाश,कृष्णा,अनिल,राजेंद्र, धर्मनाथ,लालमणि,प्रभु, राजेंद्र,राजेश साव अंकी लोग उपस्थित थे



