उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ करे सख्त कारवाई के निर्देश |

Views: 0

जिला ब्यूरो जागेशवर कुमार

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज सोमवार को समाहरणालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा की खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है इसलिए यह आवश्यक है की सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्योँ को अंजाम दे। राज्य स्तर पर खनन विभाग की गहन और गंभीरता से समीक्षा की जाती है, इसलिए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन, कोयला और बालू उठाव के मामलों पर प्रभावी कारवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने एनजीटी के तहत निहित प्रावधानों के अनुरूप अंचल व अनुमंडल स्तर पर उक्त वाहनों के परिचालन पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए।जिला में कूल 9 चेकपोस्ट संचालित है ताकि किसी भी क्षेत्र से हो रही अवैध बालू और कोयले की ढुलाई पर नकेल कसी जा सके इसलिए यह आवश्यक है कि चेकपोस्ट पर सख्त निगरानी की जाए।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की चेतावनी देते हुए अंकुश लगाने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफियाओ पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।उन्होंने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।

चौपारण थाना अंतर्गत मौजा ढाबसालोनिया में पत्थर के अवैध खनन के दौरान एक मजदूर की मौत पर जिला खनन पदाधिकारी द्वारा 11 जून को थाना प्रभारी चौपारण को प्राथमिक दर्ज करने तथा तीन पत्रों के माध्यम से थाना प्रभारी से कांड संख्या की मांग के बावजूद थाना प्रभारी द्वारा कांड संख्या दर्ज नहीं किए जाने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आज शाम तक सभी दस्तावेज को उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया।यह गंभीर मामला है पुलिसिया कार्रवाई द्वारा ढीला डाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधितों पर कारवाई करने को कहा।कोयले की ढुलाई पर जांच अभियान चलाने को कहा।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार,जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, डीटीओ बैद्यनाथ कामती,एसडीपीओ,डीएसपी,सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top