युवा आजसू के पंचायत अध्यक्ष बने छोटेलाल प्रसाद एवं सचिव मिथुन बेदिया |

Views: 0

रामगढ़/गोला। गोला प्रखंड के नावाडीह पंचायत में युवा आजसू का बैठक किया। जिसका अध्यक्षता प्रकाश करमाली व संचालन भास्कर कोटवार ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी पीयूष चौधरी शामिल हुए। जिसमें युवा आजसू पंचायत अध्यक्ष बने छोटेलाल प्रसाद एवं सचिव मिथुन बेदिया प्रभारी सिकन्दर नायक बने सभी को आजसू पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया गया। वहीं पीयूष चौधरी ने कहा कि युवा आजसू में जितने पदाधिकारी बने है। आशा करते हैं पार्टी के निति और सिद्धांत को जन जन पहुंचाने का काम करेंगे। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रणधीर बसरिया पंचायत समिति सदस्य सुधिर कोटवार विशु रजवार निरज नायक अशोक कोटवार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top