साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में स्थित विधायक कक्ष में प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार भी जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने क्षेत्र ने जनता दरबार के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएंओं को सुना।नगर पंचायत बरहरवा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों हाजी साहब अंधार कोठा , सांप देवी पति अशोक कुमार महतो रानीग्राम, बदरुल हक रहमतपुर, मेहर बीबी पति मोतिउर रहमान पलाश बोना, मोहम्मद सादिक अंसारी महाराजपुर, छबीला बीवी पति जैदूर शेख, राधा देवी पति रमेश शर्मा रतनपुर, नूर आलम मेहंदी डांगा आदि ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के समक्ष रखा,जिसे बरकत खान ने बारी-बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप करके निदान करवाया।
आज विधायक कक्ष मे ग्रामीण अंबेडकर आवास , अबुआ आवास की समस्या को लेकर पहुंचे, वहीं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने पदाधिकारी से वार्तालाप कर उक्त लाभुकों की शिकायत को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। अंचल से संबंधित जमीन ऑन लाइन, की समस्या लेकर आए लोगों की समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करवाने का आश्वासन दिया।विकलांग एवं वृद्धा पेंशन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड एवं थाना से संबंधित समस्या को लेकर लोग उपस्थित हुए।विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कुछ समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट करवाया तथा बाकी आवेदन को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द समाधान कराने का आग्रह किया।वहीं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि विधायक कक्ष में हम जनता दरबार के माध्यम से जनता का काम करते आए हैं और आगे भी निस्वार्थ भाव करते रहेंगे।क्योंकि हम राहुल गांधी की सिपाही है।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड महासचिव निताई सरकार, प्रखंड महासचिव नेहाल अख्तर, छोटे लाल रमानी , शमशेर अली खान, जमीरुल इस्लाम, अजीत कुमार राय, समुद्री बास्की, देवानंद राय,सहित दर्जनों ग्रामीण एवं नगर के लोग उपस्थित थे।