रामगढ़।झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में 9 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 15 जुलाई से 23 जुलाई तक किया गया, इसी कड़ी के तहत मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा ने पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्वर्गीय विनय जी जालान के स्मृति सम्मान में रामगढ गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा गौशाला की गायों को गुड़ एवं लपसी खिलाया गया। मंच के पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल एवं लोकेश बगड़ीया ने गौ सेवा के लिए युवा मंच के सदस्यों से कहा कि शास्त्रों में लिखा है, “गावो विश्वस्य मातरः” अर्थात गाय पूरे ब्रह्मांड की माता है। इसलिए गौ माता की सेवा और रक्षा करना सभी का कर्तव्य है।
गाय मनुष्य के लिए आध्यात्मिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है।मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं सचिव धीरज बंसल ने कहा ईन 9 दिनों में हमने समाज सेवा से संबंधित 9 अलग अलग कार्यक्रम किए, जिसमें हमारे मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों ने अपना काफी उत्साह के साथ पूर्ण योगदान दिया, खासकर मंच से जुड़े नए सदस्यों का समर्पण एवं कार्य काफी प्रशंसनीय रही।
मारवाड़ी युवा मंच सदैव सामाजिक हित के लिए कार्य करता रहता है एवं ईन 9 दिनों में हमे जो जन सेवा का सौभाग्य मिला वह अविस्मरणीय है। मंच के युवा सदस्यों का धूप एवं बारिश में भी भिंगकर जनसेवा कार्य करना हमारी युवा शक्ति का समर्पण समाज के प्रति लगाव एवं सम्मान का प्रतीक है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, संतोष गोकुलका, रितिक परसरामपूरीया, साकेत चौधरी, ऋषभ अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।