किसान हित में लाठी छोड़िए,गोली भी खाने को तैयार हूँ: संतोष महतो
रामगढ़। झारखण्ड किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ ज़िले के उपायुक्त से मिलकर सात सूत्री माँगपत्र सौंपा गया।ज्ञात हो किझारखंड किसान महासभा के द्वारा कृषि उत्पाद समिति, रामगढ़ के प्रांगण में दिनांक 21जुलाई/2024 को “किसान महाजुटान” का आयोजन किया गया। जिसमे रामगढ़ ज़िले के विभिन्न गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस महाजुटान में निम्न सात प्रमुख मांगों को लेकर सहमति बनी थी और तय किया गया कि इस संबंध में माँग पत्र उपायुक्त को सौंपा जाएगा।उपायुक्त से मुलाक़ात के बाद अशोक महतो ने जानकारी दिया कि-उपायुक्त महोदय ने तत्काल सीईओ से टेलीफ़ोनिक चर्चा की और मामले को सुलझाने को कहा।साथ ही गोला मार्केट के डेवलपमेंट प्लान को देखने के लिए उन्होंने समय दिया है और महासभा को बहुमूल्य सुझाव देने संबंधी प्रस्ताव दिए।
जेबीकेएसएस नेता संतोष महतो ने आगे बताया कि-ज़िले के किसानों ने दृढ़ संकल्प के साथ निश्चित किया है कि हर हाल में किसानों के लिए हितकारी और भविष्योन्मुखी हैं और इन माँगो के लिए झारखण्ड किसान महासभा हर हाल में लड़ाई लड़ेगा।ज़िला प्रशासन द्वारा माँगे ना माने जाने पर किसानों के हित के लिए आवेदन निवेदन प्रदर्शन अथवा आंदोलन सहित अन्य हर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।प्रतिनिधिमंडल में महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज रॉय,महासचिव उपेन्द्र गुरु,जेबीकेएसएस नेता संतोष महतो,कपिल देव महतो ,जेकेएम के ज़िला अध्यक्ष अशोक महतो,मुनिनाथ महतो,कृति कुमारी,सरिता कुमारी,रीता भारती,अविनाश कुमार,हरीश प्रभाकर,बीरेन्द्र महतो