पतरातू
गुरुवार को पीटीपीएस कालीघाट सह श्मशान घाट एवं अम्बेडकर पार्क में पीपल एवं कारोंज का पौधा रोपण किया गया। इस पौधारोपण में सनातन पांडे ,आनंद पांडे, केडी सिंह का सहयोग रहा। रोपण के उपरांत तार की जाली से पौधे की संरक्षण के लिए घेरा किया गया। नियमित रूप से देखभाल के लिए आनंद पांडे एवं केडी सिंह ने जिम्मेवारी लिया। अभी इस जुलाई एवं अगस्त माह में औषधीय पौधे पीपल बरगद नीम आंवाला करंज आदि लगाने की योजना है। सितंबर माह में जो वीजा रोपण किया गया है वह पौधे तब तक तैयार हो जाएंगे ।उसके बाद आम जामुन कटहल अमरूद आदि के पेड़ लगेंगे। कहीं भी पेड़ लगाने के पहले उसका संरक्षण के उपाय की योजना बना लें। तभी पेड़ लगाने के लिए सोचें। आप स्वयं पौधा ढूंढने का उपाय करें या बीजारोपण करें। दूसरे के भरोसे पौधा देगा तब हम पौधे लगाएंगे। यह सोच बदलना होगा। पौधा आपको कोई नहीं देगा। अभी वर्तमान समय में पीपल बरगद अमरूद नीम जहां कहीं भी मिल जाएगा। केवल आपको प्रयास करने की आवश्यकताहै। फोटो खींचने और सेल्फी लेने के लिए हम लोग पौधे नहीं लगते हैं। पौधे लगाने के बाद सभी मौसम में उसकी देखभाल हम लोग करते हैं। उक्त बातें भुवनेश्वर ठाकुर
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि
संयोजक जिला रामगढ़ ने कही
पौधरोपण कर इसका संरक्षण भी करें : भुनेश्वर ठाकुर |
Views: 0



