लोहरदगा l 24 फरवरी से 28 फरवरी तक सालाना उर्स का आयोजन किया जाएगा. अंजुमन इस्लामिया के सदर अफसर कुरैशी ने बताया कि इस बार कव्वाली का भी आयोजन किया जाएगा. सरकार के निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही. इन्होंने कहा कि लंबे समय के उर्स का आयोजन विधिवत रूप से किया जा रहा है. कोविड के कम होते मामले और सरकार के निर्देशों को देखते हुए इस बार उर्स को पूरे धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा बाबा दुखन शाह के मजार पर होने वाले सालाना उर्स की तैयारी में जुट गया है. बड़े ही सुंदर तरीके से सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है l
24 फरवरी से 28 फरवरी तक सालाना उर्स का आयोजन किया जायेगा
