बरहरवा थाना पुलिस ने छह अवैध परिचालित ओवरलोड छह चक्का वाहनो व ट्रैक्टरों को किया जब्त।

Views: 4

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय विचौलियों और माफ़ियायों द्वारा प्रसाशन की आँखों में धूल झोंककर अवैध रूप से पत्थरों की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था,जिसकी सूचना आस पास के इलाकों के ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी को दी जा रही थी कि वाहन माफ़ियायों द्वारा गुप्त रुप से ग्रामीण सड़को से अवैध परिचालन किया जाता है,परन्तु वाहन माफ़ियायों और विचौलियों द्वारा रेकी के माध्यम से वाहनो को छुपाकर परिचालित की जा रही थी इसी क्रम में गुरुवार की देर रात्रि बरहरवा थाना क्षेत्र के रूपसपुर गाँव के कन्हाई डांगा के पास अवैध ओवरलोड पत्थर लदे छह चक्का वाहन एवं ट्रैक्टरों की पासिंग कराई जा रही थी जिस दौरान छह चक्का वाहन WB 57E 0727 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और अवैध परिचालित लगभग छह वाहन वहीं फस गए,जिसमें कई ट्रैक्टर भी मौजूद है।घटना की सूचना बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई,थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए गश्ती वाहन दल बल के साथ मौके पर भेज सभी अवैध बिना माइनिंग चालान के ओवरलोड परिचालित वाहनो को जब्त कर लिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी वाहनो को जब्त कर अग्रेषित कार्यवाही हेतु बरहरवा अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास को सूचित कर दी गई है।इस दौरान बरहरवा थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां या परिचालन बर्दाश्त नहीं कि जाएगी,पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top