Views: 0
साहिबगंज(उजाला)।महिला छात्रावास साहिबगंज में इग्नू अध्ययन केंद्र 3605 के द्वारा नामांकन के लिए प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम में इग्नू अध्ययन केंद्र 3605 के समन्वयक डॉ ध्रूब ज्योति कुमार सिंह,सहायक समन्वयक डॉ प्रमोद कुमार दास,डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ शोभा मुर्मू और छात्रावास की छात्राएं उपस्थित थी।डॉ मिश्रा ने इग्नू में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और पठन पाठन के महत्व को विद्यार्थियों को समझाया,साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए।डॉ ध्रूब ज्योति सिंह ने बताया की एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए बीए(सामान्य) बीएससी(सामान्य),वाणिज्य (सामान्य)में नामांकन मात्र 500 रु के पंजीकरण शुल्क से हो रहा है।