बॉक्स:सामाजिक संघर्ष की बुनियाद पर बहुजन की नींव रखी गई है: दिनकर
दीपक कुमार @ झारखंड उजाला,हुसैनाबाद
हुसैनाबाद (पलामू ) हुसैनाबाद के रुद्रा होटल परिसर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती एवं उत्तरी जिला परिषद सदस्य राजू मेहता ने प्रदेश से आए हुए नेताओं का स्वागत बुके देकर किया। बैठक की अध्यक्षता और संचालन जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती ने किया।केंद्रीय राज्य प्रभारी जी. सी. दिनकर ने अपने संबोधन में कहा कि देश में एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस जैसी पार्टी है, जो बहुजन समाज से नफरत करती है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ही देश के मूल सिद्धांतों और सर्व समाज के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान और मान्यवर कांशीराम के आदर्शों को देश में स्थापित करने की लड़ाई लड़ रही है।
दिनकर ने झारखंड की हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी राजनीति केवल सत्ता में बने रहने की है और बहुजन समाज के अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए समर्पित होकर काम करने की नसीहत दी और जल्द से जल्द सेक्टर कमिटी और बूथ कमिटी पर कार्य करने और प्रगति रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने घोषणा की कि बसपा झारखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बहन मायावती का संदेश है कि जो भी व्यक्ति बाबा साहेब और बहुजन मिशन पर काम करेगा, उसे बसपा चुनाव में उतारेगी। केंद्रीय राज्य प्रभारी रामबाबू चिरंगैया ने कहा कि बहुजन मूवमेंट का मतलब समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करना है और जब तक समाज के लोगों को वास्तविक अधिकार और राजनीतिक समानता नहीं मिल जाती, तब तक बहुजन कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम को केंद्रीय राज्य प्रभारी श्री कांत जी, प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह, हुसैनाबाद उत्तरी जिला परिषद सदस्य राजू मेहता, गुरु प्रसाद, प्रमोद कुमार रवि ने भी संबोधित किया। सभी नेताओं ने हुसैनाबाद से बसपा को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में “बसपा की क्या पहचान, नीला झंडा हाथी निशान” का नारा बुलंद किया गया। मौके पर राजकुमार गौतम, जितेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, रवि रौशन, चितरंजन दास, राम नरायन राम, अमित यादव, श्रवण कुमार, लक्ष्मण राम, सीता राम रवि, जुल्फेकार सिद्दीकी, नुरुल खान, राजेंद्र कुमार, प्रमोद राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।