लोहरदगा। बीएस कॉलेज जूरिया रोड पर स्थानीय लोगों द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए अवैध ठोकरों का निर्माण कर दिया जा रहा है। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इससे आये दिन दुर्घटना भी हो रही है। पूर्व में मैना बगीचा तक दो अवैध ठोकर थी जो अब बढ़ कर आधा दर्जन हो चुकी है।ठोकरों के निर्माण में बिजली का सीमेंट खंभा के ऊपर ढलाई कर ठोकर का निर्माण करा दिया गया है। मजेदार बात यह है कि इस सकड़ से मंत्री ,सांसद, जिला के सभी अफसर गुजरते हैं ,लेकिन आज तक किसी ने संज्ञान नही लिया। इसके अलावे राष्ट्रीय एनएच पर ठोकर की मनाही है इसी तरह की व्यवस्था अवैध रूप कुडु,टाटी एनएच पर की गई हैं और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हर माह जिले में होती हैं, जो कि केवल खानापूर्ति बन कर रह गई है। मामले को सामाजिक विचार मंच ने उठाते हुए प्रशासन के संज्ञान में लाने का प्रयास किया है ताकि कोई यात्रियों को इस स्थानीय निवासी जनित समस्या से निजात मिल सके।
विभाग नही स्थानीय लोग बना रहे हैं ठोकर, वाहन चालक परेशान
