गोड्डा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशानुसार रविवार को सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत एकलव्य मॉडल +2 बालिका आवासीय विद्यालय तसरिया मे स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गईं।जिसमें कुल 183 छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया।हेल्थ कैंप चेकअप के दौरान 66 छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच एवं 117 छात्राओं का मलेरिया जांच किया गया।जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। जांच के दौरान 02 बच्चों मे नेत्र सम्बंधित दोष पाया गया।जिसे बेहतर नेत्र परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया।स्वास्थ्य जांच के दौरान 02 छात्राओं क़ो दस्त पाया गया जिसे आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध कराया गया। जांच कैंप का निरीक्षण सिविल सर्जन अनंत कुमार झा के द्वारा किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी क़ो दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुन्दरपहाड़ी के देख -रेख मे सभी छात्राओं का स्वास्थ्य मेडिकल टीम के सहयोग से स्वास्थ्य जांच कार्य कराया गया।मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत एकलव्य मॉडल +2 बालिका आवासीय विद्यालय तसरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन |
Views: 2



