अबतक 915 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया है।
झारखण्ड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों/माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो उन्हें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के उद्देश्य से प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि दिया जाना है। उक्त योजना के सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु जिला अंतर्गत 230 पंचायतो एवं नगर निगम क्षेत्र के वार्डो के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सभी स्थानों में विशेष कैम्प 10 अगस्त तक प्रतिदिन लगाये जाएंगे। शाम 06 बजे तक आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्र से अबतक कुल 915 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की गई है। तकनीकी व्यवधान की वजह से ऑनलाइन प्रविष्टि में दिक्कतें आ रही है जिसपर राज्यस्तर से कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने प्रखंड क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्थित तरीके से कैम्प के संचालन को लेकर सक्रिय रहे।
इस 08 दिवसीय विशेष कैम्प के तहत जिला प्रशासन का प्रयास है कि शत प्रतिशत लाभुकों को योजना के संबंध में जागरूक करते हुए विशेष कैम्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं। 10 तारीख के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर सुयोग्य लाभुक आवेदन कर सकते हैं ।