झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के गोड्डा जिला इकाई द्वारा द्वितीय चरण में गोड्डा अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त के संबंध में झारोटेफ के गोड्डा जिला अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार एवम् जिला सचिव सुभाष चंद्र के संयुक्त हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गई है । ‘हर कर्मचारी जागेगा अपना अधिकार मांगेगा’ थीम के तहत द्वितीय चरण में दिनांक 6 अगस्त 2024 को पथरगामा प्रखंड में,10 अगस्त 2024 को बसंतराय प्रखंड में ,13 अगस्त 2024 को सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड में ,21 अगस्त 2024 को पौडैयाहाट प्रखंड में तथा 24 अगस्त 2024 को गोड्डा सदर प्रखंड में कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
उक्त जानकारी झारोटेफ के गोड्डा जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने दी। उन्होंने बताया कि गोड्डा अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी समिति के पुनर्गठन के निमित्त अधिसूचना के अनुरूप जिला संयुक्त सचिव आशुतोष पांडेय एवम् चंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष रीतेश रंजन एवम् आदित्य प्रियदर्शी , जिला सोशल मीडिया प्रभारी नीरज कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष,( महिला प्रकोष्ठ )मीना सोरेन, जिला सचिव (महिला प्रकोष्ठ) जाहिदा खातून जिला उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ब्यूटी कुमारी एवम् प्रीति प्रिया प्रखण्ड अध्यक्ष महागामा मो मन्नान हाशमी एवम प्रखण्ड अध्यक्ष पौडैयाहाट बोनीफास किस्कू चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे।