छ: दशक बाद राउरकेला -रांची रेलखंड के स्टेशनों को नया स्टेशन भवन |

Views: 0

झारखंड उजाला
बिरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो

बानो – हटिया बंडामुंडा रेल खण्ड का बानो स्टेशन अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है।इस निर्माणाधीन मॉडल स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को ऑनलाइन उद्घाटन कर चुके हैं। आजादी के बाद बिकास की गति बढ़ी और 1964 में रांची राउरकेला ट्रेनों का परिचालन आरम्भ हुई।आज छ :दशक बाद इस रेलखंड के सभी स्टेशनों को नया स्टेशन भवन मिल रहा है। द पु रेलवे के रांची डिवीजन के हटिया बंडामुंडा रेलखंड के बानो रेलवे स्टेशन का अपना अलग महत्व है।बानो आदिबासी बहुल क्षेत्र होने के साथ साथ अन्य भाषा बोलने वाले भी अब रहने लगे हैं।सिमडेगा जिला सहित गुमला ,खूंटी,सिहंभूम जिला के लोग बानो स्टेशन से अपने गंतव्य स्थान जाते हैं। बानो से रांची तक अब डबल लाइन बन चुकी हैं।इधर राउरकेला की जाने में टाटी ,परबाटोनिया आदि स्टेशनों में मिट्टी कटाई चालू हैं।बानो को अमृत भारत मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण का कार्य प्रगति पर है।मिली जानकारी के अनुसार रेलवे भवनों का निर्माण1963 में हुआ व ट्रेनों का परिचालन1964 से आरंभ हुई थी।

आज कई आधुनिक तकनीकी सुविधा युक्त बानो स्टेशन को बनाया जाने वाला है। वेटिंग रूम, लिफ्ट ,सभी प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओभर ब्रीज ,यात्रियों की सुविधा के लिये स्क्लेक्टर सीढ़ी, पार्किंग स्थल बनाई जाएगी । इस समय बानो से होकर लगभग दो दर्जन ट्रेनें चलती हैं।जिससे सीधे देश भर के बड़े शहरों दिल्ली ,आगरा,जम्मू,पूरी,विशाखापटनम ,वेलोर, चेनई ,बम्बई आदि जगहों पर जा सकते हैं। इस मार्ग से राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो, धनबाद, हटिया,सहित देश के विभिन्न भागों के गुड्स ट्रेनों का परिचालन होती हैं। आज बानो में रेलवे विभाग के रेल पथ निरीक्षक अभियंता बानो, निरीक्षक अभियंता बानो ,टी आर डी ,आरपीएफ थाना आदि विभाग के ऑफिस बानो में स्थित हैं।कम्प्यूटीकृत स्टेशन कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।वाहन चालकों सुविधा को देखते हुए बानो प्रखण्ड मुख्यायल में जराकेल व भिखरा टोली के पास अंडर पास पुल बनाया गया हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top